दोस्तो मैंने अपनी पिछली पोस्ट मै
आप सब को बताया था की अगर आपको डायरेक्टर बनना है तो आप सब अपने घर मै ही से
तैयारी कैसे कर सकते है अब हम आगे बढ़ते है
डायरेक्टर बनने की लिए हमें फिल्ममेकिंग की टेक्निकल चीजे आनी चाहिए तो
यह सब सीखने की लिए हमें कोई फिल्म स्कूल ज्वाइन कर सकते है या हम
असिस्टेंट बनकर भी सीख सकते है
असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बने
अगर आपको डायरेक्टर बनना है तो आपको सब से पहले किसी भी डायरेक्टर को असिस्ट करना पड़ेगा असिस्टेंट डायरेक्टर बनने की लिए आप किसे भी प्रोडक्शन हाउस
मै जाकर मिले और कहे मुझे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करना चाहता
हूं अगर कोई असिस्टेंट डायरेक्टर की रिक्वायरमेंट होगी तू ओ आपको काम
दे सकते है या आप किसे भी डायरेक्टर को जानते है तो उनसे जाकर मिले और
कहे सर मैं आपको असिस्ट करना चाहता हूं अगर उनको लगता है आप
के अंदर कुछ बात है या काबलियत है तो ओ आपको अपने साथ काम करने का मौका
जरूर देंगे
असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिलने मैं हो सकता है आपको कुछ टाइम भी लग
जाये जब आप मुंबई मै काम करने लिए आते हो तो आप के पास ज्यादा
जानकारी नहीं होती ज्यादा लोगो से कॉन्टेक्ट नहीं होते कोई नहीं सब के साथ ये
प्रॉब्लम होती है आप को हिम्मत नहीं हार नी है जब मै असिस्टेंट का काम
करने की लिए मुंबई आया था तो मुझे भी कई सारी मुसीबत का सामना करना पड़ा
था
असिस्टेंट डायरेक्टर का क्या काम होता है
जब आप को किसी भी शो या किसी भी प्रोजेक्ट मै असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिल
जाता है तो एक असिस्टेंट का क्या काम होता है जब आप किसे भी शो मै जाते
हो तो आप की लिए सब कुछ नया होता है आप First टाइम किसे भी शूटिंग मै काम कर रहे
हों
जब आप First टाइम अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम कर रहे हों तो सबसे पहले आपको अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम बताया जाता है जैसे आर्टीस्ट को कैसे बुलाना है मतलब शूटिंग मै जब किसी कलाकार का सीन लगता है तो उनको बुलाने का काम अस्सिटेंट डायरेक्टर का होता है
जब आप कुछ दिन काम कर लेते हो तो आपको थोड़ा थोड़ा काम समझ मै आने लगता है थोड़ा बहुत आपको स्क्रिप्ट भी समझ मै आने लगता है तो उसके बाद आपको schedule के अनुसार सीन निकलना इसके बाद जिनको भी स्क्रिप्ट देना है जैसे डायरेक्शन टीम आर्टिस्ट को देना ये सब एक अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम होता है किसी भी शो मै कई सारे अस्सिटेंट होते है हर अस्सिटेंट का कोई न कोई काम होता है अगली पोस्ट मै आपको हर एक अस्सिटेंट का नाम और उनका किया काम होता है या बताऊंगा और जितना मुझे से हो पायेगा मै आपको सीखने की कोशिस करूंगा डायरेक्शन और फिल्म इंडस्ट्री की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Devendra Cine Vision को सब्सक्राइब करे https://www.youtube.com/channel/UCfavhigCVFAvWCKnE95u11g
ये भी पढ़े
जब आप First टाइम अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम कर रहे हों तो सबसे पहले आपको अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम बताया जाता है जैसे आर्टीस्ट को कैसे बुलाना है मतलब शूटिंग मै जब किसी कलाकार का सीन लगता है तो उनको बुलाने का काम अस्सिटेंट डायरेक्टर का होता है
जब आप कुछ दिन काम कर लेते हो तो आपको थोड़ा थोड़ा काम समझ मै आने लगता है थोड़ा बहुत आपको स्क्रिप्ट भी समझ मै आने लगता है तो उसके बाद आपको schedule के अनुसार सीन निकलना इसके बाद जिनको भी स्क्रिप्ट देना है जैसे डायरेक्शन टीम आर्टिस्ट को देना ये सब एक अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम होता है किसी भी शो मै कई सारे अस्सिटेंट होते है हर अस्सिटेंट का कोई न कोई काम होता है अगली पोस्ट मै आपको हर एक अस्सिटेंट का नाम और उनका किया काम होता है या बताऊंगा और जितना मुझे से हो पायेगा मै आपको सीखने की कोशिस करूंगा डायरेक्शन और फिल्म इंडस्ट्री की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Devendra Cine Vision को सब्सक्राइब करे https://www.youtube.com/channel/UCfavhigCVFAvWCKnE95u11g
ये भी पढ़े
0 Comments