Follow us on Facebook

असटेंट डायरेक्टर कैसे बने How to become an assistant director

दोस्तो मैंने अपनी  पिछली पोस्ट मै आप सब को बताया था की अगर आपको डायरेक्टर बनना है तो  आप सब अपने घर मै ही से तैयारी कैसे कर सकते है अब हम आगे बढ़ते है
डायरेक्टर बनने की लिए हमें फिल्ममेकिंग की टेक्निकल चीजे  आनी चाहिए तो यह सब सीखने की लिए हमें कोई फिल्म स्कूल ज्वाइन कर सकते है या हम  असिस्टेंट बनकर भी सीख सकते है 

असिस्टेंट डायरेक्टर  कैसे बने 

अगर आपको डायरेक्टर बनना है तो  आपको सब से पहले किसी भी डायरेक्टर को असिस्ट करना पड़ेगा असिस्टेंट डायरेक्टर बनने की लिए आप किसे भी प्रोडक्शन हाउस मै  जाकर मिले और कहे मुझे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम  करना चाहता हूं  अगर कोई असिस्टेंट डायरेक्टर की रिक्वायरमेंट होगी तू ओ आपको काम दे सकते है या आप किसे भी डायरेक्टर को जानते है तो  उनसे जाकर मिले और कहे सर मैं  आपको असिस्ट करना चाहता हूं अगर उनको लगता है  आप के अंदर कुछ बात है या काबलियत है तो  ओ आपको अपने साथ काम करने का मौका जरूर देंगे 
असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिलने मैं  हो सकता है आपको कुछ टाइम भी लग जाये  जब आप मुंबई मै काम करने लिए आते हो तो  आप के पास ज्यादा जानकारी नहीं होती  ज्यादा लोगो से कॉन्टेक्ट नहीं होते कोई नहीं सब के साथ ये प्रॉब्लम होती है आप को हिम्मत नहीं हार नी  है जब मै असिस्टेंट का काम करने की लिए मुंबई आया था तो  मुझे  भी कई सारी मुसीबत का सामना करना पड़ा था 
असटेंट डायरेक्टर कैसे बने How to become an assistant director

असिस्टेंट डायरेक्टर का क्या काम होता है    

जब आप को किसी  भी शो या किसी भी प्रोजेक्ट मै असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिल जाता है तो  एक असिस्टेंट का  क्या  काम होता है जब आप किसे भी शो मै जाते हो तो आप की लिए सब कुछ नया होता है आप First टाइम किसे भी शूटिंग मै काम कर रहे हों
जब आप First टाइम अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम कर रहे हों तो सबसे पहले आपको अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम बताया जाता है  जैसे आर्टीस्ट को कैसे बुलाना है मतलब शूटिंग मै जब किसी कलाकार का सीन लगता है तो उनको बुलाने का काम अस्सिटेंट डायरेक्टर का होता है
जब आप कुछ दिन काम कर लेते हो तो आपको थोड़ा थोड़ा काम समझ मै आने लगता है थोड़ा बहुत आपको स्क्रिप्ट भी  समझ मै आने लगता है तो उसके बाद आपको schedule के अनुसार सीन  निकलना इसके बाद जिनको भी स्क्रिप्ट देना है जैसे डायरेक्शन टीम आर्टिस्ट को देना ये सब एक अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम होता है किसी भी शो मै कई सारे अस्सिटेंट होते है हर अस्सिटेंट का कोई न कोई काम होता है अगली पोस्ट मै आपको हर एक अस्सिटेंट का नाम और उनका किया काम होता है या बताऊंगा और जितना मुझे से हो पायेगा मै आपको सीखने की कोशिस  करूंगा डायरेक्शन और फिल्म इंडस्ट्री  की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Devendra Cine Vision को सब्सक्राइब करे  https://www.youtube.com/channel/UCfavhigCVFAvWCKnE95u11g

ये भी पढ़े 

Post a Comment

0 Comments