Follow us on Facebook

TCR Kiya होता हैं और शूटिंग में Assistant Director TCR कैसे लिखता है

 हेलो फ्रैंड्स मैंने आप सब को अपनी पिछली पोस्ट मैं आप सब को बताया था कि असिस्टेंट डायरेक्टर क्या होता है असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिया किया करना पड़ता हैं और असिस्टेंट डायरेक्टर का काम हम कैसे पा सकते है आज की पोस्ट में हम आप सब को TCR के बारे में बताऊंगा की TCR क्या होता है और इसका उपयोग शूटिंग में कहा और क्यों किया जाता है

TCR क्या  है और इसका उपयोग शूटिंग में कहा किया जाता हैं 

TCR का फुल फ्रॉम हैं (टाइम कोड रिकॉर्डर) यानी शॉट की टाइमिंग  कितनी है शूटिंग के समय जब कोई भी सीन शूट होता है तो सीन का पूरा विवरण एक TCR बुक (Continuity Sheet) में लिखा जाता हैं TCR लिखने का काम असिस्टेंट डायरेक्टर का होता है जिसे TCR AD भी कहा जाता है
जब भी कोई सीन शूट हों रहा है तो मॉनिटर पर TCR नंबर चलता रहता हैं और शॉट ख़त्म होते ही असिस्टेंट डायरेक्टर को उसे TCR बुक में शॉट नंबर टेक नंबर और सीन का विवरण लिखना होता है

TCR कैसे लिखा जाता है 

TCR कैसे लिखा जाता ये TCR लिखने का तरीक़ा समझने के लिए में आप सब के साथ TCR बुक की एक पेज की फोटो देखता हों जिससे TCR लिखने का तरीक़ा समझना थोड़ा आसान हो जायेगा

TCR BOOK
सबसे पहले TCR बुक मैं जो बेसिक कालम है उसे भरना होता है जैसे जो भी सीन की शूटिंग चल रही है उसका डायरेक्टर कौन है सीन कौन-सी तारीख़ मैं शूट हो रहा है कैमरा मैन का नाम साउंड रिकार्डिस्ट का नाम लोकेशन कौन-सी है लोकेशन मतलब सीन मैं जो भी लोकेशन है उसका नाम लिखना है इसके बाद सीन आउटडोर है या इंडोर है ये लिखना पड़ता है इसके बाद आपको टाइटल यानी शो या प्रोजेक्ट्स का नाम लिखना ये  तो बेसिक कालम आपको फिल करना है इसके बाद आपको सीन का विवरण लिखना है सबसे पहले आपको (1) Episode नंबर या जो भी एपिसोड का जो भी सीन चल रहा है ओ लिखना है
 (2) इसके बाद आपको शॉट नंबर लिखना है ये शॉट नंबर आप के  मॉनिटर पर चलता रहता है सीन जब से स्टार्ट हुआ और-और सीन जब ख़त्म हुआ तो जो भी शॉट नंबर होता है ओ आपको लिखना होता है (3) इसके बाद टेक नंबर लिखना होता है टेक नंबर ज़्यादा तर (वॉइस ओवर) शूट करते समय टेक नंबर लिखा जाता है (4) इसके बाद आपको OK / NG लिखा जाता है यानी अगर डायरेक्टर  जो भी सीन शूट कर रहा है अगर ओ सीन सही तरीके से शूट हो गया है तब डायरेक्टर सीन को OK कह देता है तब आपको OK लिखना होता है अगर डायरेक्टर ने जो भी सीन शूट किया है मगर सीन मैं कुछ गलती हो गई तब डायरेक्टर फिर से वह सीन शूट करेगा जिसे हम रीशूट करना कहते है अगर सीन ग़लत है उसे दुबारा सीन शूट किया जा रहा है तब आपको NG लिखना है NG मतलब NOT GOOD (5) इसके बाद आपको सीन की फ्रेमिंग लिखना है कि जो भी सीन शूट हो रहा है ओ कौन-सा शॉट्स है मतलब wide shots, close shots, tow shots जो भी फ्रेमिंग है ओ आपको लिखना है (6) इसके बाद आपको सीन का Description लिखना है मतलब सीन मैं जो चल रहा है उसको आपको लिखना है
 (7) इसके बाद आपको Remarks लिखना है यानी कोई एपिसोड का कोई सीन रह गया है तो रिमार्क्स मैं लिख सकते है नहीं तो इसे छोड़ सकते है और अंत मैं आपको Roll Time यानी कैमरा रोल कब हुआ था इसके बाद आपको अपना नाम और Pickup Time लिखना है
जब Pickup हो जाये तो आपने दिन मैं जितने भी TCR लिखा है ओ सब निकाल कर आपको प्रोडक्शन को देना होता है और प्रोडक्शन TCR बुक को एडटिंग लैब में भेज देता हैं

TCR क्यों लिखा जाता है इसकी ज़रूरत कहा पड़ती है


TCR की ज़रूरत हमेशा एडिटिंग के समय लगती है दिन भर मैं जो भी कुछ शूट होता है ओ सारा Raw Footage Editing लैब मैं जाता है लेकिन फुटेज को एडिट करते समय एडिटर को ये पता होना चाहिए की डायरेक्टर ने पहला शॉट्स कौन-सा लिया है कौन-सा शॉट्स OK है और कौन-सा शॉट्स NG है ये सब पता करने के लिया TCR की ज़रूरत पड़ती है
मुझसे जितना हो पायेगा में आप सब को फिल्ममेकिंग के बारे में सीखने की  कोशिश करूंगा अगली पोस्ट में मैं  आपको एक और  असिस्टेंट डायरेक्टर का काम बताऊंगा  डायरेक्शन और फिल्म इंडस्ट्री  की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Devendra Cine Vision को सब्सक्राइब करे  https://www.youtube.com/channel/UCfavhigCVFAvWCKnE95u11g


Post a Comment

0 Comments